हर महीने एक अच्छी आदत डालें (Adopt a Good Habit Every Month)

0

 हर महीने एक अच्छी आदत डालें

(Adopt a Good Habit Every Month)



अच्छे और भरोसेमंद दोस्त बनायें(Make Good and Trusted Friends)

बेहतर जीवन (Better life) जीने के लिए अच्छे दोस्तों की बहुत जरूरत होती है। अतः कुछ ऐसे दोस्त बनायें जो भरोसेमंद हों तथा समय (Time) आने पर आपके काम आ सकें। अच्छे दोस्त जीवन की बहुत बड़ी दौलत होते हैं (Very good friends are Great wealth of life)। यह दौलत आपके पास जितनी ज्यादा होगी, आप जीवन में उतने ही सफल महसूस करेंगे।

सुबह को जल्दी उठना शुरू कर दीजिय(Start to Get up Early in The Morning)

जीवन में स्वस्थ और खुश रहने का एक राज  सुबह को जल्दी उठ जाना” है। इसके अतिरिक्त सुबह जल्दी उठने से आपको Extra time मिल जाता है। इस Extra time का प्रयोग आप किसी भी अच्छे काम में कर सकते हैं और सभी जानते हैं कि Extra time is Extra money.


जीवन के प्रत्येक पल का आनंद लीजिए(Enjoy Every Moment of Life)

अच्छा जीवन जीने के लिए आप हर पल में आनंद (Enjoy) लेना सीख जाइये। आप अपने जीवन से प्यार (Love your life) करना शुरू कर दीजिए, अपने जीवन और खुद की इज्जत (Self Respect) करना शुरू कर दीजिये। ऐसा करने के बाद आप जीवन के प्रत्येक पल का आनंद ले पाएंगे


अधिक से अधिक पैसे बचाने की कोशिश कीजिए(Try to save more money)

आपको जीवन में अधिक से अधिक Money Save करने की कोशिश करनी चाहिए। जैसे-जैसे आप अपनी Saving money को बढ़ाते जाएंगे, वैसे-वैसे आप Free महसूस करेंगे। ऐसा इसीलिए होता है क्योकि पैसा हमारे जीवन का एक Important part है। अतः जब आपके पास पैसा होगा तो आपका Confidence स्वयं बढ़ जायेगा


हंसने और हंसाने को जीवन का हिस्सा बना लीजिए(Laughing is the key part of life)

दिन में कम से कम 10 से 15 बार खुल कर हंसने की आदत (Habit of laughing) डाल लीजिए। जब भी आप Smiling या Laughing करते हैं तो आप Stress free महसूस करते हैं। आपकी यह आदत लोगों को बहुत पसंद आएगी और वह भी इसे Enjoy करेंगे। सबसे Important बात यह है कि हंसने और मुस्कुराने में कोई भी पैसा खर्च नहीं होता।  

हमेशा कुछ अच्छा करने की कोशिश कीजिए(Always try to do something good)

दिन में हम बहुत से कार्य (Work) करते हैं। इन कार्यों को हमेशा अच्छी तरह करने की कोशिश कीजिये। इसके अलावा कुछ New और Creative करने की कोशिश करते रहना चाहिए। लोगों से अच्छा बोलें, लोगों के साथ अच्छा करें। ऐसा करने से आप भी एक अच्छे इंसान बन जायेंगे।


दिन में कुछ समय अकेले रहना सीखें(Spend some time alone)

आप हमेशा दूसरों के साथ Busy ही न रहे बल्कि कुछ समय (लगभग 20 मिनट) अपने लिए भी ऐसा जरूर निकालें जिस समय (Time) आप अकेले रह सकें। अपने इस समय का उपयोग आप कुछ नया सोचने (Think new ideas) और नए-नए प्लान (New plans) बनाने के लिए कर सकते हैं। दिन में कुछ समय अकेले रहने का फायदा यह भी है कि आप इस समय शांति महसूस (Feel peaceful) करेंगे।

सभी बुरी यादों को भुला दीजिए(Burn your bad memories)

जीवन का मतलब है- आगे बढ़ना (The means of life is “Go ahead”)। और जब आगे बढ़ना है तो पीछे की बुरी बातों को सोचने से कोई भी फायदा नहीं है। अपने अतीत (Past) की हर वह बात जिसे सोचने पर आप अच्छा महसूस नहीं करते, तुरंत भुला दो। यदि ऐसी बातों को याद करोगे को हानि के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होगा





अच्छा सोचें और अच्छा पढ़ें(Think positive and read qualitative)

जीवन में यदि Positive change लाना है तो हमेशा अच्छा सोचने की आदत (Habit of good thinking) डाल लो। अच्छा सोचने से हम अच्छा ही करते हैं और अच्छा करने से जीवन भी अच्छा हो जाता है। इसके अतिरिक्त आप कुछ Motivational books या Blogs पढ़ सकते हैं जो आपकी सोच को अच्छा बनाएंगे और जीवन में सफल होने के रास्ते (Way of success) भी बताएंगे।


खुद को अनुशासित करें(Build self discipline)

जीवन में तभी कुछ अच्छा बदलाव (Better change) आ पायेगा जब आप Self discipline में रहना सीख लेंगे। जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। अनुशासित जीवन में सफलता मिलना बहुत आसान हो जाता है। अगर आप Self discipline नहीं रहेंगे तो आप किसी और के अनुशासन में रहने लगेंगे। अतः Self discipline में रहे।

अच्छी सोशल रिलेशनशिप बनायें(Make good social relationship)

आपकी अच्छी Relationship केवल आपके परिवार और दोस्तों (Family and friends) तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। बल्कि आप अपना व्यवहार (Behavior) ऐसा बनाएं कि जहां भी जाएं, जिससे भी मिलें, उससे आपके मधुर रिश्ते बन जाएं। आपकी Social relationship जितनी ज्यादा होगी, उतने ही अधिक लोग आपको जानेंगे और उनसे बहुत कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा।



1. अगर जिन्दगी में संघर्ष नहीं है तो वंहा पर सफलता भी नहीं है |

2. अगर आपको कुछ अच्छा नहीं लगता तो इसे बदल डालिए और नहीं तो खुद को

3. जब हम परिस्थिति को नहीं बदल पाते तो हमे खुद को बदलने के लिए मुश्किल उठानी होती है

4. अगर आप अपनी दिशा नहीं बदलते है तो आप वंही पहुँच जाए है जन्हा से अपने शुरुआत की थी |

5. बदलाव को सार्थक बनाने का एक ही तरीका है आप इसमें डूब जाये इसे जिए इसका उत्सव मनाएं 

6. बदलाव अनिवार्यता के साथ नहीं आते है यह तो हमारे निरंतर संघर्ष के साथ आते है हमे अपनी आजादी के लिए काम करना चाहिए कोई भी इन्सान आपका फायदा नहीं उठा सकता जब आप कमजोर नहीं है |

7. चमत्कार हर दिन होते है आपको बस अपने अनुभव करने के तरीका बदलना है और आप पाएंगे कि हर क्षण बदलाव और चमत्कार है |

8. भगवान ने मुझे चीजों को जिन्हें मैं बदल नहीं सकता उन्हें स्वीकार करने की शक्ति दी है और हिम्मत दी है उनके लिए जो मैं बदल सकता हूँ और बुद्धि भी जिस से मैं फर्क महसूस कर सकता हूँ |


मेहनत (Hardwork) व लगन (Focused), साहस (Fearless), वचनबद्धता (Commitment) आदि संस्कारों की सम्पति होती है

सबसे बड़ा यही रोग क्या कहेंगे लोग (Sabse bada rog kya kahenge log)

 ज्यादातर लोग कोई भी कार्य करने से पहले कई बार यह सोचते है की वह कार्य करने से लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे या क्या कहेंगे और इसलिए वे कोई निर्णय ले ही नहीं पाते एंव सोचते ही रह जाते है एंव समय उनके हाथ से पानी की तरह निकल जाता है| ऐसे लोग बाद में पछताते हैं| इसलिए दोस्तों ज्यादा मत सोचिये जो आपको सही लगे वह कीजिये क्योंकि शायद ही कोई ऐसा कार्य होगा जो सभी लोगों को एक साथ पसंद आये अगर आप उस बातों या परिस्थियों की वजह से दुखी हो जाते है जो आपके नियंत्रण में नहीं है तो इसका परिणाम समय की बर्बादी व भविष्य पछतावा है”


  • अगर खुश रहना है एंव सफल होना है तो उस बारे में सोचना बंद कर दें जिस पर हमारा नियंत्रण न हो

  • असफल लोगों के पास बचने का एकमात्र साधन यह होता है कि वे मुसीबत आने पर अपने लक्ष्य को बदल देते है|
  • अगर कोई व्यक्ति बार बार उस कार्य को करने पर भी सफल नहीं हो पा रहा तो इसका मतलब उसका कार्य करने का तरीका गलत है एंव उसे मानसिक मेहनत करने की आवश्यकता है

  • जब आपके मित्रों की संख्या बढने लगे तो यह समझ लीजिये कि आप ने व्यवहारकुशलता का जादू सीख लिया है|”

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Mahek Institute E-Learnning Education