खुद से पूछें ये 25 सवाल

0
खुद से पूछे जाने वाले सवाल
Mahek institute Rewa खुद से पूछें ये 25 सवाल

मैं असल में क्या चाहता हूँ?

क्या मैं जो कर रहा हूँ, वो मुझे खुश करता है?

मैं हर दिन क्यों उठता हूँ?

मेरा सबसे बड़ा डर क्या है?

क्या मैं दूसरों की उम्मीदों पर जी रहा हूँ?

मेरी सबसे बड़ी ताकत क्या है?

मुझे क्या चीजें समय का एहसास ही नहीं होने देतीं?

अगर पैसा मायने ना रखे, तो मैं क्या करूँगा?

किन लोगों के साथ रहकर मैं बेहतर बनता हूँ?

मुझे क्या चीज़ रोज़ जलाती है अंदर से?

कौनसी आदतें मुझे पीछे खींच रही हैं?

मेरे रोल मॉडल कौन हैं और क्यों?

मैं अपनी ज़िंदगी को 10 साल बाद कहाँ देखता हूँ?

मैं हर दिन क्या सीख रहा हूँ?

मेरी सबसे बड़ी पहचान क्या होनी चाहिए?

मैं अब तक किस फैसले पर सबसे ज़्यादा गर्व करता हूँ?

मैं अपने बचपन के खुद को क्या सलाह दूँगा?

किस पल ने मेरी सोच पूरी तरह बदल दी ?

कौनसी चीज़ है जो मैं बार-बार टालता हूँ?

मैं किन बातों पर सबसे जल्दी गुस्सा हो जाता हूँ?

मैं ज़्यादा टाइम कहाँ बर्बाद करता हूँ?

जब मैं अकेला होता हूँ, तब मैं क्या सोचता हूँ?

मेरी सबसे बड़ी इच्छा क्या है, जो मैंने किसी को नहीं बताई?

अगर आज आख़िरी दिन होता तो मैं क्या करता?

मैं किसके लिए जी रहा हूँ - खुद के लिए या दुनिया के लिए?

खुद से पूछें ये 25 सवाल

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Mahek Institute E-Learnning Education