बड़ी रेपो दर आम जनता परेशान
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसलों की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर या प्रधान उधार दर को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दिया है। जो पहले 5.40 था केंद्रीय बैंक ने मई के बाद से रेपो दर को चार बार बढ़ाकर हाल ही में 5.90 प्रतिशत कर दिया था। मुद्रास्फीति के स्तर को लक्ष्य के भीतर रखने के लिए रेपो दर में हालिया संशोधन किया गया है।
एमपीसी ने रेपो दर को छह में से पांच के बहुमत से बढ़ाने का फैसला किया। रेपो दर में वृद्धि की घोषणा करते हुए, दास ने कहा कि यह निर्णय न केवल मुद्रास्फीति के स्तर को नियंत्रित करने की तात्कालिकता से प्रेरित था, बल्कि वैश्विक केंद्रीय बैंकों, विशेष रूप से उन्नत देशों द्वारा प्रतिकूल कार्रवाई के कारण भी था।
रेपो रेट बढ़ने से EMI दरे भी बड़ा दी जायगी इसे आम लोगो को और महगाई का सामना करना पर गा | जो पहल ब्याज़ दर 8.65 फीसदी थी जो अब रेपो रेट बढ़ाने से बड़ा गई हे आप नई ब्याज़ दर 9.15 फीसदी हो जायगी यानि पलहे जिस EMI हे लिया अगर आप 17,547 रुपया दे रहे थे आप रपे रेट बढाने से अब आप को 18,188 रुपया देने होंगे यानि की आप को अब हर महीने 641 ज्यादा देने होंगे