कहानियां
जो आप का जिंदगी बदल देगी
कहानी -1 हाथी
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हाथी का बच्चा छोटा होता है तो वह बार-बार रस्सी को छुड़ाकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन वह कमजोर होने के कारण उस पतली रस्सी को तोड़ नहीं सकता और आखिरकर यह मान लेता है कि वह कभी भी उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता| हाथी का बच्चा बड़ा हो जाने पर भी यही समझता है कि वह उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता और वह कोशिश ही नहीं करता| इस प्रकार वह अपनी गलत मान्यता अथवा गलत धारणा के कारण एक छोटी सी रस्सी से बंधा रहता है जबकि वह दुनिया के सबसे ताकतवर जानवरों में से एक है|
इस तरा लोग भी आपभी छमताओ को भूले जाते हे की बे किया कर सकते हे पर बे अपना पूरा जीवन किस और काम में लगा देते हे
कहानी -2 भौंरा
हम लोगे जिस समाज में रहते हे जहा हम कुछ करना कहते हे पर हमें लोगे आ के कहते हे की आप नहीं कर पाओगे और हम या मन लेते हे की में या नहीं कर पाउगा पर हमें भौंरा से शिकन चाहिए की हमेशा कोशिश करते रहो सफलता एक दिन जरूर मिल जायगी |
कहानी -3 विज्ञान
इसी तरह जब तक विमान का आविष्कार नहीं हुआ था तब तक विज्ञान जगत भी यही मानता था कि मनुष्य के लिए आकाश में उड़ना संभव नहीं लेकिन जब राइट बंधुओं ने विमान का आविष्कार किया तो यह “असंभव”, “संभव” में बदल गया Impossible becomes Possible|
कहानी -4 क्रिकेट
ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि 2010 से पहले जब किसी ने दोहरा शतक नहीं लगाया था तो सभी की मानसिकता यही थी कि दोहरा शतक लगाना बहुत ही मुश्किल है| क्योंकि अभी तक इस रिकॉर्ड को किसी ने नहीं तोडा था तो यह नामुनकिन सा लगता था| लेकिन जब सचिन ने दोहरा शतक लगाया तो सभी की मानसिकता बदल गयी और यह लगने लगा कि दोहरा शतक लगाना मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं|
इस तरा जीवन में कुछ भी करना मुश्किल जरूर होता हे पर नामुमकिन नहीं होता आप जो लक्ष्य बनते हो उसे पाने की पूरी कोसिस करनी चाहिए |
nice store
ReplyDelete