सफलता की चाबी || key to success

0


Image Here


 सफलता एक दिन में नहीं मिलती हे पर एक दिन जरूर मिलती है ये लोगो का कहना हे 


सफलता पाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए: 

  • कठिन परिश्रम करना
  • मेहनत करना

  • लगनशील होना

  • धैर्यवान होना
  • आशावादी होना

  • सच्चाई से काम करना

  • समय का सदुपयोग करना


सफलता की कुछ और कुंजियां 

  • कभी भी परिश्रम से पीछे नहीं हटना चाहिए

  • विनम्रता एक श्रेष्ठ गुण है

  • अच्छे लोगों का सम्मान करना चाहिए

  • बुरे लोगों का कभी तिरस्कार नहीं करना चाहिए

  • कम सोना चाहिए

सफलता पाने के लिए इन नियमों का पालन करना चाहिए: 

  • आत्मनिर्भर बनना चाहिए

  • सही लोगों को चुनना चाहिए

  • अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए

  • अपना मूल्य कम नहीं होने देना चाहिए

  • गलतियां करने से नहीं डरना चाहिए

सफलता का पथ 

आज हर बियक्त अपने जीवन  में सफल होना चाहत है  बे सोचता भी हे पर कुछ करता नहीं हे में कई युवाओ से मिला हु पर  ज्यादा तर युवाओ के सपने तो हे पर उन को हासिल करने का कोई जूनून नहीं हे ये वो युवा हे जो  अपने सपने समय  के साथ बदलते रहते हे ऐसे युवा अपना भविष्य को बर्बाद कर रहे है 


 आज हर कोई ज्यादा पैसे कमाना चाहता है  और अपने सपनो को पूरा करना चाहत है  पर मेरा मानना हे की नौकरी से हमरे सपने  कभी पुरे नहीं हो सकते है  

Image Here


इस के लिए आने जीवन में खुद का व्यापर होना चाहिए | चाहये वे छोटा ही कियु न हो पर अपना होना चाहिए या फिर नौकरी के साथ ही सही पर अपना खुद का कोई काम होना चाहिए 


कोई भी व्यक्ति हमेश शून्य से सुरबत करता हे मानलीजिए अगर आप को आम का पेड़ लगाना हे तो आप सब से पहले आम की एक गुठली लगे और उसे जमीने में गड देंगे | और फिर उसे रोज थोड़ा थोड़ा पानी देंगे | आप देखे गए की उस गुठली में से एक पौध निकले गा  हे तो आप उस टाइम  उसे की ज्यादा देखभाल करनी होगी और कुछ वर्ष में जब बे पौध एक पेड़ बन जायगा और  फिर  आप को आम मिलने लगे गए उसे के बाद आप को पेड़ को कोई पानी नहीं देना होगा और न ज्यादा देख भाल करनी होगी और आप को आम हर साल मिलते रहे गए | यही रूल हमरे जीवन पर भी लागु होता हे अगर आप कोई काम करना चाहते  हो तो बहे एक दिन में बड़ नहीं होता हे उसे के लिए आप को नियतर मेहनत करनी होगी और एक दिन ऐसा आये गा  जब आप की मेहनत रंग आयगी और आप का छोटा सा काम बड़ा हो जायगा | और फिर आप को उतनी मेहनत नहीं करनी होगी जितनी सुरबत में किये थे 

दोस्तों आज हम लोगो किस्तों क जीवन जी रहे हे कोई फ़ोन की क़िस्त भर रहा हे तो कोई लैपटॉप की कोई घर की तो कोई किसी और चीज की पर जब हम किस से व्यापर को सुरु करने के लिए बोलते हे तो उसे के पास बहुत से बहनो की  सूचि होती हे में व्यापर नहीं कर पाउगा मेरे पास पैसे नहीं में मेरी किस्मत ख़राब हे मेरा कोई भी व्यापर चलता नहीं हे घर बाले करने नहीं देते है |  ये  वाक्ये कहते हुए बहुत से लोगे मिलये जायगे | 


कमियां सब में होती है पर कामयाबी आपकी हर कमी को छुपा देती हे लोगो को आप की कामयाबी दिखती हे पर जो आप अपने सघर्ष किया बो नहीं दीखता हे  लोगो आप से तब मिलना चाहते हे जब आप कुछ होते हे 


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !

Mahek Institute E-Learnning Education